top header advertisement
Home - उज्जैन << अनुसूचित जाति में शामिल होने हेतु सेन समाज कल निकालेगा महारैली

अनुसूचित जाति में शामिल होने हेतु सेन समाज कल निकालेगा महारैली



सुबह 8 बजे सामाजिक न्याय परिसर से होगी प्रारंभ-इंदौर में होने वाले
महासम्मेलन में होंगे शामिल
उज्जैन। सेन समाज को अनुसूचित जाति का लाभ दिलाने हेतु कल 14 नवंबर को
होने वाले सेन महासम्मेलन में शामिल होने हेतु कल सुबह 8 बजे सामाजिक
न्याय परिसर से महारैली के रूप में समाजजन इंदौर के लिए रवाना होंगे। इस
महारैली में उज्जैन के अलावा खाचरौद, महिदपुर, घट्टिया, तराना से भी
समाजजन सम्मिलित होंगे। महारैली में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से
शामिल होने की अपील गुजराती सेन समाज युवा संगठन अध्यक्ष भरत भाटी,
शिवनारायण झाला, सुनील वर्मा, भारतीय सेन समाज के अध्यक्ष संतोष वर्मा,
भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, अशोक राठौड़, मोहन
पहलवान, बाबूलाल परमार, संतोष भाटी, मनोहर परमार, जगदीश देवड़ा, लखन
वर्मा, दिलीप सोलंकी, भारत श्रीवास, विक्रम भाटी, महेश परमार, सोहन भाटी,
जितेन्द्र राठौर, जितेन बालाजी, शिव भाटी, विनोद परमार, अशोक परमार,
राजेश परमार आदि ने की है।

Leave a reply