बच्चों ने केनवास पर सुझाए ‘भविष्य में शांति’ के उपाय
उज्जैन। शहर के समस्त लॉयन्स क्लब द्वारा रविवार प्रातः ९ बजे लोकमान्य तिलक स्कूल परिसर में ’भविष्य में शांति’ विषय पर शहर के समस्त स्कूल के ११ से १३ वर्ष के बच्चो के लिये ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया।
जिसमें करीब ८०० बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम में लॉयन रविंद्र शर्मा, झोन चेयरमैन लॉयन अनिल अग्रवाल, रीजन चेयरमेन लॉयन राजेंद्र सिरोलिया, लॉयन संतोष अग्रवाल, लॉयन अजीत काटियार, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन आनंद कांत भट्ट, लॉयन विजय टेलर, लॉयन श्याम आचार्य, लॉयन धर्मेंद्र सर्राफ एवं समस्त क्लब के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों ने भागीदारी की।