प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की कलेक्टर से मुलाकात
उज्जैन। भारतीय प्रशानिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आईएएस बैच 2017 के 14 प्रशिक्षणार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किये। इसके बाद कलेक्टर संकेत भोंडवे से मुलाकात की। इस दौरान उज्जैन में किये जा रहे ग्रामीण विकास, स्वच्छता अभियान एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर कलेक्टर भोंडवे की पत्नी हर्षदा भोंडवे, जिला पंचायत सीईओ संदीप जीआर भी उपस्थित थे।