घर से बिना बताए देवास चल गया था कुश, देर रात होटल संचालक ने दी सूचना
उज्जैन: एक लडका घर पर बिना बताये कहीं चला गया था। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश के बाद चिमनगंज थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बीती रात बालक को मांगल्या से एक होटल संचालक का फोन आया जिसके बाद परिजन छात्र को लेकर घर लौटे और पुलिस को सूचना दी।
कुश व्यास पिता अखिलेश व्यास (12) निवासी केसरबाग कॉलोनी आठवीं का छात्र है। कल दोपहर वह घर पर बिना बताये साइकिल से कहीं चला गया था। अखिलेश व्यास तराना में शिक्षक हैं। उन्हें जानकारी मिली तो वह पुत्र को परिचितों, रिश्तेदारों में तलाश के लिये निकल गये और कुश के नहीं मिलने पर चिमनगंज थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुश की तलाश प्रारंभ की लेकिन सुराग नहीं मिला। इधर देर रात अखिलेश व्यास को एक होटल संचालक का मांगल्या से फोन आया जिसने बताया कि आपका पुत्र होटल पर है। यह सुनकर कुश के पिता तुरंत मांगल्या पहुंचे और पुत्र को लेकर लौटे। सुबह थाने पर कुश ने चर्चा में बताया वह साइकिल से देवास गया था जहां चामुंडा माता के दर्शन किये और 15 रुपये पॉकेट मनी से वहीं पर भोजन भी कर लिया था। इसके बाद साइकिल से इंदौर रवाना हुआ और थकान मिटाने के लिये होटल पर रुका था। कुश के घर लौटने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बरामदगी की कार्रवाई की है।