top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. तेजंकर हुए मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित

डॉ. तेजंकर हुए मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित


उज्जैन @ विगतदिनों इंदौर में आयोजित मप्र राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 62वीं काॅन्फ्रेंस में उज्जैन के नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएन तेजनकर को चिकित्सा क्षेत्र के विशिष्ट सम्मान डॉ. आरए भागवत मेमोरियल अवार्ड से एमसीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयश्री मेहता द्वारा सम्मानित किया गया। हर साल प्रदेशभर के चिकित्सकों में से एक चिकित्सक को समर्पण, सेवा, कर्मठता, नैतिकता चिकित्सा क्षेत्र में विशेष सहयोग के लिए यह सम्मान दिया जाता है। उज्जैन में पहली बार यह सम्मान डॉ. तेजनकर को मिला हैं।

Leave a reply