महाकाल थाना पुलिस की कार्यवाही पर सवाल, अभा हिंदू महासभा ने की शिकायत
उज्जैन। अवैध मांस की दुकान एवं उनके संचालकों के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस कैसी कार्रवाई कर रही है यह शनिवार को सामने आ गया। अभा हिंदू महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान की शिकायत पर महाकाल घाटी के नीचे स्थित खंदार मोहल्ला से एक व्यक्ति को मांस के साथ महाकाल थाना पुलिस ने हिरासत में लिया। लेकिन कोई कार्रवाई करने की बजाय सिर्फ उससे यह लिखवा लिया कि ‘मैं आगे से दुकान नहीं लगाउंगा’ और उसे छोड़ दिया। आज एसपी से शिकायत कर महाकाल थाना पुलिस की शिकायत कर पूछेंगे कि यदि कोई खून करके माफी मांग ले तो क्या महाकाल थाना पुलिस माफ कर देगी।
मनीषसिंह चौहान के अनुसार शनिवार को ही अज्जू मूल रूप से निवासी इंदौर ने खंदार मोहल्ले में मांस की दुकान अवैध रूप से खोली थी। जिसकी शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत पर मांस सहित हिरासत में लिया लेकिन थाने ले जाकर पुलिस ने अवैध रूप से दुकान खोलने और मांस बेचने पर कार्रवाई करने की बजाय सिर्फ उससे यह लिखवा लिया कि वह आगे से दुकान नहीं खोलेगा और छोड़ दिया। चौहान ने आरोप लगाया कि महाकाल थाना पुलिस ने ले देकर मामला निपटा लिया जिसकी शिकायत आज वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी। मनीषसिंह चौहान के अनुसार होना तो यह चाहिये था कि 12-13 किलो मांस जब्त होता तथा उसका मेडिकल करवाया जाता कि किसका मांस है। वहीं अवैध रूप से मांस दुकान खोलने पर कार्रवाई होनी थी लेकिन सिर्फ लिखवाकर मांस भी अज्जू को सौंप दिया और उसे छोड़ दिया। जिसकी शिकायत तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम तथा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई। आज भी एसपी के समक्ष उपस्थित होकर इस मामले में महाकाल थाना पुलिस के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।