महाकाल में तंबाकू-गुटखे लेकर गए तो 500 रूपए का जुर्माना
Ujjain @ महाकाल मंदिर परिसर में श्रद्धालु तंबाखू, गुटखा, पाउच खाते नजर आए तो मंदिर प्रशासन 500 रुपए का जुर्माना लगा देगा। हालांकि यह नियम पहले से है लेकिन प्रशासन अब सख्ती कर रहा है। इसलिए दोबारा से आदेश जारी किए हैं।
तात्कालिक मंदिर प्रशासक जयंत जोशी ने पहली बार मंदिर की छवि को ध्यान में रखकर साल 2014 में आदेश निकालकर यह नियम लागू किया था। तब समिति ने कार्रवाई कर कई श्रद्धालुओं को पंडे-पुजारियों की जेब तलाश कर उनसे गुटखे-पाउच फिंकवाए थे लेकिन आज तक जुर्माने की कार्रवाई नहीं की। हाल ही में नए प्रशासक प्रदीप सोनी ने दोबारा से आदेश जारी कर सख्ती से पालन कराने की बात कही। प्रशासक ने कहा यह नियम मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों से लेकर पंडे-पुजारियों और अधिकारी-कर्मचारियों पर भी लागू है। प्रशासक ने कहा- सीसी कैमरों से नजर रखी जाएगी तथा कर्मचारियों को भी इस पर नजर रखकर जानकारी देने को कहा है।