शक्तिपीठ मॉ हरसिद्वि माता मंदिर पर छप्पन भोग एवं महाप्रसादी का आयोजन आज
उज्जैन-हरसिद्वि पुजारी समिति एवं प्रबंध समिति द्वारा माता हरसिद्वि को छप्पन भोग एवं महाप्रसादी आयोजन दि.11.11.2017 को सम्पन्न होगा। पुजारी राजेश योगी ने बताया कि मंदिर मे संध्या आरती के पश्चात आकर्षक दीपमालिका,फुलो के श्रृगांर के साथ महाआरती सम्पन्न की जावेगी एवं छप्पन भोग एवं महाप्रसादी का भोग लगाया जाएगा। पुजारी एवं प्रबंध समिति द्वारा सभी श्रदालुओ एवं भक्तो से अधिक से अघिक संख्या मे महाप्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।