top header advertisement
Home - उज्जैन << मेडिकल व्यवस्था, प्रतिभा प्रोत्साहन तथा गरीबों को रोजगार दिलाने का संकल्प

मेडिकल व्यवस्था, प्रतिभा प्रोत्साहन तथा गरीबों को रोजगार दिलाने का संकल्प


अभा युवा ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया निर्णय-कार्यकारिणी की घोषणा भी जल्द होगी
उज्जैन। अभा युवा ब्राह्मण समाज द्वारा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें संकल्प लिया कि आने वाले समय में ब्राह्मण समाज के लिए मेडिकल व्यवस्था के साथ एम्बुलेंस संचालित की जाएगी जिसका आपातकाल के समय में ब्राह्मण समाज उपयोग कर सके। जो ब्राह्मण समाज के युवा और युवती खेल के क्षेत्र में मेडल लाते और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं ऐसे खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। गरीब ब्राह्मण परिवार में आय के साधन नहीं है तो ब्राह्मण समाज के तहत गृह उद्योग केन्द्र बनाएंगे जिसमें सिलाई, बुनाई, कड़ाई एवं शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि अभा युवा ब्राह्मण समाज द्वारा पूर्व में किये गये संकल्प ब्राह्मण कॉलोनी विकसित करना, ब्राह्मण पेढ़ी प्रारंभ करना एवं परशुराम मंदिर निर्माण करना तथा झांसी की रानी की मूर्ति स्थापित करने के संकल्प पूर्ण किये गये। अब 1 जनवरी 2018 से युवा एवं युवतियों के लिए तीन संकल्प पुनः संस्था द्वारा लिये गये। इसी के तहत आगामी कार्यकारिणी की घोषणा करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अजय कंडवाला, श्रीवर्धन शास्त्री, गौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, रूपेश मेहता, मनोज जोशी, मुकेश अग्निहोत्री, सर्वेश शर्मा, देवेन्द्र नागर, शुभम मंडलोई, हितेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply