top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर का भारत के प्रतिष्ठित स्वच्छ स्थलों में चयन

श्री महाकालेश्वर मंदिर का भारत के प्रतिष्ठित स्वच्छ स्थलों में चयन


योजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली में 21 एवं 22 नवम्बर को विशेष कार्यशाला
    उज्जैन । भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश के कुल 20  प्रतिष्ठित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक महत्व के स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें और अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में देश के 10 स्थानों का चयन किया गया था, अभियान के द्वितीय चाण में 10 और स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें देश में गंगोत्री एवं जमनोत्री के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने तथा उसके क्रियान्वयन के लिए नई दिल्ली में आगामी 21 एवं 22 नवम्बर को एक राष्ट्रीय विशेष परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें भारत शासन के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित राज्य सरकारों के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जी.आर सहित उज्जैन जिले का दल भी शिरकत करेगा।
    कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री भोंडवे ने बताया कि विगत एक वर्ष से लगातार श्री महाकालेश्वर मन्दिर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के विशेष प्रयास किये जा रहे थे, जिनका नतीजा है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा स्थल है, जिसे देश के शीर्षस्थ प्रतिष्ठित स्वच्छ स्थलों की श्रेणी में शामिल किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल” (स्वच्छ आइकोनिक प्लेसेज) भारत सरकार की योजना है, जिसके अंतर्गत भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक महत्व के अतिविशिष्ठ स्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा नगरीय कल्याण मंत्रालय, संस्कति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय तथा संबंधित स्थान की राज्य सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है।
प्रथम चरण के स्वच्छ अतिविशिष्ठ स्थान
    अभियान के प्रथम चरण में वैष्णोदेवी-जम्मू-कश्मीर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- महाराष्ट्र, ताजमहल-उत्तर प्रदेश, तिरुपति मंदिर-आंघ्रप्रदेश, स्वर्ण मंदिर-पंजाब, मणिकर्णिका घाट-वाराणसी, अजमेर शरीफ दरगाह-राजस्थान, मीनाक्षी मंदिर-तमिलनाडू, कामाख्या मंदिर- असम तथा जगन्नाथ पुरी-उड़ीसा का चयन किया गया था।
दूसरे चरण के स्वच्छ अतिविशिष्ठ स्थान
अभियान के दूसरे चरण में श्री महाकालेश्वर मंदिर-उज्जैन, गंगोत्री, यमुनोत्री, चारमीनार-हैदराबाद, सेंट फ्रांसीस असीसी चर्च-गोवा, आदि शंकराचार्य स्थल-कलाड़ी, इरनामुलम, गोमतेश्वर-श्रवणबेलगोला, बैजनाथ धाम-देवगढ़, गया तीर्थ-बिहार तथा श्री सोमनाथ मंदिर-गुजरात का चयन किया गया है।

 

Leave a reply