top header advertisement
Home - उज्जैन << भावान्तर भुगतान योजना के सम्बन्ध में मॉडल रेट घोषित

भावान्तर भुगतान योजना के सम्बन्ध में मॉडल रेट घोषित


    उज्जैन । खरीफ 2017 के लिये भावान्तर भुगतान योजना के क्रियान्वयन में किसानों के हित में मॉडल रेट घोषित कर दिये गये हैं। 16 अक्टूबर 2017 से 30 अक्टूबर 2017 के मध्य योजना अन्तर्गत नियत प्रक्रिया एवं प्रावधानों के आधार पर सोयाबीन का औसत मॉडल रेट 2580 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द का 3000 रूपये प्रति क्विंटल, मक्का का 1190 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग का 4120 रूपये प्रति क्विंटल, मूंगफली का 3720 रूपये प्रति क्विंटल तथा तिल का मॉडल रेट 5440 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
    मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा जारी किये गये परिपत्र के अनुसार उक्त औसत मॉडल विक्रय दरों के अनुसार भावान्तर भुगतान योजना के तहत 16 अक्टूबर 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक अधिसूचित मंडी प्रांगण में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को योजना के प्रावधानों के अनुसार गणना कर देय योग्य राशि की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से नियत एजेन्सी द्वारा भेजी जायेगी। उक्त अवधि के लाभान्वित पात्र किसानों के बैंक खातों में राशि योजना प्रावधान अनुसार भेजी जायेगी।

 

Leave a reply