top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये हस्तशिल्प मेले में विशिष्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन आज

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये हस्तशिल्प मेले में विशिष्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन आज



    उज्जैन । मौलिक पालक संघ द्वारा उज्जैन के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हेतु 11 नवम्बर को विशिष्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। आठ विशिष्ट प्रतियोगिताएं कालिदास अकादमी परिसर में चल रहे हस्तशिल्प मेले में आयोजित की जायेंगी। समय शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक का रहेगा।
    विद्यार्थियों के लिये आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में 6 से 12 वर्ष तथा 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग के लिये ड्राइंग, पेंटिंग, हिन्दी तथा अंग्रेजी में सुन्दर लेखन तथा मेमोरी विकास टेस्ट पर तात्कालिक प्रतियोगिता तथा 5 से 16 वर्ष आयु वर्ग के लिये सामान्य ज्ञान विषय में मौखिक स्टेज प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिताओं में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।

 

Leave a reply