11 महीने में 214 लावारिस लाशें मिली, सिर्फ दो की हुई शिनाख्त
समाजसेवी अनिल डागर ने किया सभी का अंतिम संस्कार-कोई बीमारी से कोई डूबकर मरा-आधा दर्जन लाशें मिली संदिग्ध परिस्थितियों में
उज्जैन। जनवरी 2017 से अब तक उज्जैन में 214 लावारिस लाशें मिली जिनका समाजसेवी अनिल डागर द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। इनमें चिमनगंज थाना क्षेत्र तथा जीआरपी थाना क्षेत्र में मिले दो पुरूषों की ही शिनाख्त हो सकी बाकि 212 का कोई पता नहीं चला। इनमें कोई डूबकर तो कोई बीमारी से मरा वहीं करीब आधा दर्जन संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले।
समाजसेवी अनिल डागर के अनुसार देवासगेट थाना क्षेत्र में 4 महिला, 1 शिशु, 11 पुरूषों की लाशें मिली। खाराकुआ थाना में 3 पुरूष, महाकाल थाना क्षेत्र में 2 महिला, 2 शिशु, 34 पुरूष, सेंट्रल कोटवाली में 1 महिला, 2 शिशु, 26 पुरूष, नीलगंगा थाना में 3 शिशु, 21 पुरूष, माधवनगर थाना में 1 महिला, 10 पुरूष, जीवाजीगंज थाना में 4 शिशु, 9 पुरूष, जीआरपी थाना में 4 महिला, 33 पुरूष, भैरवगढ़ थाना में 2 महिला, 11 पुरूष, नानाखेड़ा थाना में 1 शिशु, 6 पुरूष, चिमनगंज थाना क्षेत्र में 1 महिला, 1 शिशु तथा 21 पुरूषों की लावारिस लाशें मिली। समाजसेवी अनिल डागर द्वारा अब तक 17 हजार से अधिक लाशों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।