top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यवेक्षण अधिकारी श्री सिद्धिकी द्वारा तराना मंडी में भावान्तर योजना क्रियान्वयन का निरीक्षण

पर्यवेक्षण अधिकारी श्री सिद्धिकी द्वारा तराना मंडी में भावान्तर योजना क्रियान्वयन का निरीक्षण


 

उज्जैन । भावान्तर भुगतान योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा मंडियों के
लिये पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। तराना मंडी के लिये नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी जिला महिला
सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने गत दिवस मंडी पहुंचकर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान
नीलामी, ऑनलाइन फिडिंग, व्यापारियों द्वारा किसानों को किये जाने वाले नगद भुगतान की प्रक्रिया, भुगतान पर्ची
कार्यालय में जमा करने, उसे पोर्टल पर दर्ज करने एवं सत्यापन कार्यों का निरीक्षण श्री सिद्धिकी द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा मंडी सचिव को अवगत कराया गया कि भावान्तर योजना की
जानकारी का बोर्ड मंडियों की भावदरों के प्रदर्शन के साथ-साथ भोपाल कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर भी बाहर बोर्ड पर
प्रदर्शित किया जाये। डाटा इंट्री ऑपरेटर की कमी के दृष्टिगत एसडीएम तराना के माध्यम से अन्य विभागीय ऑपरेटरों
को संलग्न करवाये जाने हेतु मंडी सचिव को अवगत कराया गया। इस दौरान मंडी अध्यक्ष भी मौजूद थे।

Leave a reply