पहले 10 अवैध मांस दुकानें थी हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद 17 हो गई
उज्जैन। बेगमबाग, कोटमोहल्ला, तोपखाना, लोहे का पुल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही मांस दुकानों को हटाए जाने की मांग को लेकर अभा हिंदू महासभा ने शुक्रवार को आईजी व्ही. मधुकुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि महाकाल थाना अंतर्गत पूर्व में 10 अवैध मांस दुकानें संचालित थी जिसे लेेकर उच्च न्यायालय इंदौर में याचिका दायर की थी जिसके बाद अब दुकानें बढ़कर 17 हो गई। अभा हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर के समीप अवैध मांस दुकानें संचालित होने से धर्मालुजनों की भावनाएं आहत हो रही हैं। पूर्व कलेक्टर ने महाकाल मंदिर से 2 कि.मी. की परिधि में वैध अवैध मांस की दुकानों को प्रतिबंधित किया था बावजूद उसका पालन नहीं हुआ। गौमांस व पाड़े का मांस आज 17 दुकानों से धड़ल्ले से बिक रहा है जिसकी जानकारी महाकाल थाना पुलिस को होने के बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे समूचे हिंदू समाज में घोर असंतोष व्याप्त है। महासभा ने मांग की कि बेगमबाग, कोटमोहल्ला, तोपखाना, लोहे का पुल क्षेत्र में जो वैध-अवैध मांस की दुकानें हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। अन्यथा हिंदू महासभा विवश होकर इसके लिए आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेगी। मनीष चौहान के साथ सोनू यादव, कृष्णा मालवीय, नंदकिशोर पाटीदार, सुरेश पाठक, निर्मल पाटीदार, पप्पूनाथ मकवाना, योगेश गोदिया, पप्पू भारीया, अर्जुन सेन, गब्बर, गणेश सिसौदिया, अशोक रायकवार, राहुल मेडावत, भगवानसिंह कुशवाह, मुकेश कुशवाह, भगवानसिंह गौड़, सूरजसिंह तंवर, संजयसिंह चौहान, महेश पाटीदार, राहुल यादव, दीपक नामदेव, धर्मेन्द्रसिंह चौहान, गणेश बंजारा, धर्मेन्द्र सिं, शिवेन्द्र शिरोले, पंकज परमार आदि ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि यदि एक सप्ताह में संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आये तो विवश होकर आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश होना पड़ेगा।