प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना उज्जैन जिले से करीब 350 महिलाओं के आवेदन जमा हुए
उज्जैन । शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत उज्जैन जिले से करीब 350 महिलाओं के आवेदन जमा हुए हैं। योजना में पात्र महिला को पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। महिलाओं के बैंक खातों में राशि सीधे जमा होगी। प्रावधान के अनुसार जनवरी-2017 को या उसके पश्चात परिवार में जन्मे पहले बच्चे से सम्बन्धित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। योजना में पंजीयन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सीएल पासी ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भावस्था के शीघ्र पंजीकरण पर एक हजार रूपये दिये जायेंगे। प्रसवपूर्व कम से कम एक जांच (गर्भावस्था के छह माह बाद) द्वितीय किश्त के रूप में दो हजार रूपये मिलेंगे। बच्चे के जन्म के पंजीकरण व बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूरे होने पर तृतीय किश्त के रूप में भी दो हजार रूपये दिये जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि पात्र हितग्राही महिला को शासन की जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत भी प्रोत्साहन राशि की पात्रता होती है। इसके दृष्टिगत एक महिला को औसतन छह हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। योजना के तहत प्रथम जीवित बच्चे से सम्बन्धित समस्त गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं लाभ ले सकेंगी। पात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सहायिकाएं तथा आशा कार्यकर्ता भी योजना की लाभार्थी होंगी। योजना की परिधि से जो महिलाएं बाहर हैं, उनमें सभी सरकारी सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों (केन्द्र एवं राज्य सरकारों के) कर्मचारी तथा किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त करने वाले सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी बाहर रहेंगे।
इस योजना में एक लाभार्थी केवल एक बार योजना के तहत सशर्त मातृत्व लाभ प्राप्त करने की पात्र होंगी। गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करना, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके तथा नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।