top header advertisement
Home - उज्जैन << रोटेशन पध्दति के अनुसार सभी अखबारों को मिलेंगे विज्ञापन- निगमायुक्त

रोटेशन पध्दति के अनुसार सभी अखबारों को मिलेंगे विज्ञापन- निगमायुक्त



उज्जैन से प्रकाशित अखबारों को विज्ञापन नहीं मिलने पर श्री सिटी प्रेस क्लब मिला निगमायुक्त से, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को भी विज्ञापन दिये जाने की मांग
उज्जैन। नगर निगम द्वारा कुछ समाचार पत्रों को निगम के विशेष डिस्प्ले विज्ञापन जारी किये गये जबकि उज्जैन से प्रकाशित अन्य समाचारपत्रों को वंचित रखा गया। इसके विरोध में श्री सिटी प्रेस क्लब का एक दल निगमायुक्त से मिला तथा जनसंपर्क विभाग की सूची में स्वीकृत समस्त समाचार पत्रों को विज्ञापन अविलंब जारी करने की मांग की। 
निगमायुक्त डॉ. विजयकुमार जे ने आश्वस्त किया कि अगला विशेष विज्ञापन सभी अखबारों को मिलेगा तथा आगे से रोटेशन पध्दति के अनुसार ही विज्ञापन सभी अखबारों को समान रूप से जारी होंगे। दल ने इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए भी विज्ञापन जारी करने की मांग की इस पर निगमायुक्त ने आश्वस्त कहा इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए विज्ञापन तैयार करवाए जाएंगे। साथ ही निगमायुक्त ने स्वच्छता अभियान में सभी मीडिया साथियों से सहयोग की मांगा इस पर श्री सिटी प्रेस क्लब द्वारा शहर हित में होने वाले समस्त कार्यों में नगर निगम का सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश दास, शैलेंद्र कुल्मी, निरुक्त भार्गव, पं.देवेन्द्र जोशी, किशोर दग्धी, उमेश चौहान, राजीवसिंह भदौरिया, सुनील मगरिया, सुदीप मेहता, विकास शर्मा, निलेश तगारे, राजेश कुल्मी, राकेश पंड्या, शाकिर खान, सचिन कासलीवाल, मयूर अग्रवाल, निलेश सांघी, डॉ. मोहन बैरागी आदि मौजूद थे।

Leave a reply