आगामी विधानसभा सत्र 27 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने भोपाल में आगामी विधानसभा सत्र (27 नवम्बर से 8 दिसम्बर, 2017) की तैयारियों के संबंध में मंत्रालय में बैठक ली। बैठक में इस सत्र में संभावित विधेयकों, लंबित शून्य काल की सूचनाओं, आश्वासनों तथा लोक लेखा समिति की सिफारिशों पर विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, अपर मुख्य सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।