मास्टर ट्रेनर्स एवं बीएलओ का प्रशिक्षण समय से पूर्ण करें
उज्जैन । निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों को जिलों में प्रशिक्षण देने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। संभाग स्तर के जिला मुख्यालय के जिला कलेक्टरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि कलेक्टर और मास्टर ट्रेनर समन्वय कर ईआरओ और एईआरओ तथा विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनरों का प्रारम्भिक प्रशिक्षण 12 नवम्बर तक पूर्ण करायें। इसके बाद उक्त ईआरओ, एईआरओ व विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ का प्रशिक्षण 15 नवम्बर के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण-2017 का डोर टू डोर कार्य 15 से 30 नवम्बर के मध्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। प्रशिक्षण का कार्य जिले में प्रारम्भ हो गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे के निर्देश अनुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान 2017 के अन्तर्गत जिलों में बीएलओ को प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश शाजापुर एवं उज्जैन में प्रशिक्षण एवं आगर-मालवा एवं देवास में मास्टर ट्रेनर श्री संदीप नाडकर्णी तथा रतलाम, मंदसौर, नीमच में श्री हितेन्द्र जोशी दे रहे हैं।