धरातल स्तर पर अजा वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचायें –विधायक श्री मालवीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर वास्तविक हितग्राही को मिले। यह निर्देश आज बुधवार को मेला कार्यालय में सम्पन्न अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय ने अधिकारियों को दिये। बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा विधायक द्वारा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, समिति के सदस्यगण सर्वश्री मुकेश टटवाल, सत्यनारायण खोईवाल, मेहरबानसिंह तराना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास तथा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश भी विधायक श्री मालवीय द्वारा दिये गये।
प्याज भण्डारण केन्द्रों के निर्माण हेतु अजा हितग्राहियों को चिन्हांकित करें
बैठक में विधायक श्री मालवीय ने निर्देश दिये कि उद्यानिकी विभाग जिले के अजा वर्ग के हितग्राहियों को प्याज भण्डारण केन्द्र निर्माण के लिये चिन्हांकित कर लाभ दिलाये। मेहनत करके हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाये। फरवरी माह से प्याज की फसल आना शुरू हो जायेगी। इससे पूर्व भण्डारण केन्द्र निर्मित करवाये जायें। विधायक ने विभाग से सूची मांगी कि उद्यानिकी योजनाओं में कितने अजा हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है। महिदपुर तथा घट्टिया क्षेत्रों में आगामी 25 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
संभावित जलसंकट वाले ग्रामों को चिन्हांकित करें
विधायक श्री मालवीय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि जिले के वे क्षेत्र जहां आने वाले दिनों में संभावित रूप से जलसंकट उत्पन्न हो सकता है, खासतौर पर अनुसूचित जाति बस्तियों को चिन्हांकित कर वहां पेयजल उपलब्धता की योजना तैयार की जाये। विभाग द्वारा निर्माणाधीन अथवा पूर्ण रूप से निर्मित कर ली गई पानी की टंकियां ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर की जाकर नल जल योजनाएं शुरू की जायें। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों द्वारा कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहां तत्काल शुरू करवायें। ताजपुर में नल जल योजना में ग्रामीणों के द्वारा काम ठीक से नहीं होने की शिकायत का जिक्र करते हुए विधायक ने जांच करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में तीन अधिकारियों का दल गठित करते हुए उनको ताजपुर पहुंचकर जांच के लिये निर्देशित किया। विधायक ने लिंबादित, डेलची, झायड़ा के समीप तथा रूपाखेड़ा जैसे क्षेत्रों का जिक्र करते हुए स्थानों पर संभावित जल किल्लत की संभावनाओं के दृष्टिगत पेयजल के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पीएचई को दिये। खराब हैण्ड पम्पों की दुरूस्ती करने तथा फरवरी के पश्चात पेयजल उपलब्धता हेतु प्रीप्लान करने को कहा।
पशुपालन विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश
समीक्षा में विधायक ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि उनकी योजनाओं का भलीभांति ज्ञान ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है, इसलिये विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी के फ्लेक्स महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड, जनपद पंचायत कार्यालयों, विभाग के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों, अस्पतालों इत्यादि स्थानों पर लगवायें। फ्लेक्स में विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक के छायाचित्र भी हों। विधायक ने पशु चिकित्सा विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों की जनपदों में आयोजित बैठकों में अनिवार्य उपस्थिति, जनपद स्तरीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से साप्ताहिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है, उनके नाम-पते की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये, ताकि जांच समिति द्वारा भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा।
जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कन्यादान विवाह योजना में कार्यक्रम आयोजन हों
सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा में विधायक श्री मालवीय ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजनों की तिथि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर तय की जाये। तिथि निर्धारण से पूर्व जनप्रतिनिधियों से समय तय कर लिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में बहुमानसिक विकलांगों तथा निराश्रित व्यक्तियों के लिये आनन्द घरों की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था की जाये। ताजपुर तथा घट्टिया में आनन्द घरों के निर्माण पर चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि आनन्द घरों के लिये शासन से मिलने वाली सहायता के अलावा स्थानीय स्तर पर भी दानदाताओं से ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिलवायेंगे। विधायक ने सामाजिक न्याय विभाग के तहत किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
नगर निगम को अगली बैठक में लाभान्वित हितग्राहियों की सूची लेकर आने के निर्देश
बैठक में विधायक श्री मालवीय ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लाभान्वित किये गये अजा हितग्राहियों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा की गई शिकायतों व समस्याओं के निराकरण हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग चेकलिस्ट तैयार करे, निराकरण के लिये विशेष प्रयास किये जायें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार तथा युवा उद्यमी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा इस वर्ग के हितग्राहियों को मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अधिकाधिक रूप से दिया जाये।
बगैर मार्टगेज के प्रकरण स्वीकृत नहीं करने वाले बैंकर्स पर होगी एफआईआर
बैठक में अन्त्यावसायी विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा बताया गया कि कुछ बैंकों द्वारा बगैर मार्टगेज के हितग्राही प्रकरण स्वीकृत नहीं किये जा रहे हैं। इस पर विधायक ने सख्त नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार का रवैया अख्तयार करने वाले बैंकर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन पर अजा जजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम करवाया जायेगा।
छात्रावासों का औचक निरीक्षण करें
विधायक श्री मालवीय ने शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत आने वाले छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि जिन छात्रावासों में वार्डन तथा सहायक वार्डन वर्षों से पदस्थ हैं, उनको हटाया जाये। रहवासी विद्यार्थियों को शासन द्वारा मिलने वाली समस्त सुविधाओं, भोजन, कंबल, पेयजल इत्यादि बिन्दुओं पर सघन चैकिंग की जाये। किसी भी कर्मचारी के पास एक से अधिक कार्यों का प्रभार नहीं हो। रहवासी विद्यार्थियों के साथ अधीक्षक का व्यवहार अच्छा हो। विधायक ने उन शिक्षकों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दिये जो स्कूल नहीं जाते हैं।
अजा बस्तियों में विकास की विशेष समीक्षा
बैठक में विधायक श्री मालवीय ने जिले की अनुसूचित जाति बस्तियों में विकास कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अजा बस्तियों के विकास हेतु विगत दिनों केन्द्र शासन द्वारा 20-20 लाख रूपये जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये गये हैं, परन्तु कुछ पंचायतों में पैसा अब तक नहीं पहुंचा है। इसकी समीक्षा की जाये। आने वाले दिनों में और पांच-सात करोड़ रूपये आने वाले हैं। इस राशि से विकास कार्यों हेतु ग्राम पंचायतों को चिन्हांकित कर लिया जाये। उन्होंने अजा बस्तियों में समग्र विकास पर जोर दिया। अजा बस्तियों में विद्युतीकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर, विद्युत खंबों इत्यादि के लिये कितनी राशि लम्बित पड़ी है, जानकारी दी जाये। दूरस्थ मजरे-टोलों में विद्युतीकरण समय-सीमा में पूर्ण किया जाये।
अकाउंटेंट को विद्युत शाखा से हटाने के निर्देश
बैठक में विधायक श्री मालवीय ने आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय उज्जैन के अकाउंटेंट को विद्युत शाखा से हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कई शिकायतें मिली हैं। विधायक ने शहरों में किराये से रहकर पढ़ाई करने वाले अजा विद्यार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।