महाकाल मंदिर के आस-पास के अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के आस-पास दुकानदारों द्वारा नगर निगम एवं मंदिर की जगह में हो रहे अतिक्रमण को नगर निगम के सहयोग से हटाया जा रहा है। यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। बुधवार 8 नवंबर को भी मंदिर प्रबंध समिति के प्रषासक श्री प्रदीप सोनी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया। मंदिर के फेसेलिटी सेन्टर के समीप लगी गुमटियों को नगर निगम के गैंग द्वारा हटाया गया। प्रशासक श्री सोनी ने अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने के पूर्व में निर्देश दे दिये थे। इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई। मंदिर प्रबंध समिति एवं माधव सेवा न्यास की दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की सख्त प्रषासक के द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई है। दुकानों सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाये। दुकानों में रखी हारफूल प्रसाद सामग्री दुकान के अंदर से ही अपनी सामग्री बेचने का कार्य करें। जो दुकानदार निर्देश के बावजूद दुकान के सामने अतिक्रमण करने की कोशिश करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाकर दुकानों का अनुबंध निरस्त कर दिया जायेगा। महाकाल मंदिर के सामने एवं फेसेलिटी सेन्टर के पास एवं सामान्य दर्षनार्थी के प्रवेश द्वार के समीप की दुकानों के सामने से हटाये गये अतिक्रमण से खुला-खुला लगने लगा है। श्रद्धालुओं को आने जाने में असुविधा न हो इसके लिए अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है।