सशस्त्र सेना झंडा निधि के लिये 1 लाख रूपये की राशि जमा की
उज्जैन । वायुसेना में कैप्टन रहे स्व.श्री बीजेएस भाटी की पत्नी श्रीमती प्रीति भाटी ने सशस्त्र सेना झंडा निधि के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में एक लाख 101 रूपये की राशि जमा की है। इतनी बड़ी अनुदान राशि जमा करने के लिये श्रीमती प्रीति भाटी का सम्मान राजभवन में राज्यपाल द्वारा मार्च-2018 में किया जायेगा। झंडा निधि के लिये बड़ी राशि जमा कराने के लिये कलेकटर श्री संकेत भोंडवे ने श्रीमती भाटी की सराहना की है तथा आमजन से अपील की है कि वे सशस्त्र सेना झंडा निधि के लिये अनुदान राशि जमा करवायें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन मनोज गर्ग (सेवा निवृत्त) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष झंडा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाता है तथा 7 दिसम्बर से लेकर आगामी 6 दिसम्बर तक झंडा निधि के लिये राशि एकत्रित की जाती है।
वीर सैनिक जिन्होंने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके बलिदान को याद करने के लिये प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। शहीद सैनिकों, सेवा निवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवार के कल्याण के लिये राष्ट्र सदैव तत्पर रहता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर इन परिवारों की सहायता के लिये सभी लोग अपना योगदान देते हैं। झंडा निधि के लिये दिया जाने वाला दान रक्षा मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार आयकर से पूर्ण मुक्त है। सैनिकों के कल्याण के लिये दी जाने वाली राशि नगद, ड्राफ्ट अथवा चेक से भी दी जा सकती है। यह राशि ‘अमलगमेटेड स्पेशल फंड फॉर रिकंस्ट्रक्शन एण्ड रिहेबिलिटेशन ऑफ एक्स सर्विसमेन’ के खाते में जमा होती है। यह राशि वर्षभर सैनिकों तथा उनके परिवार के कल्याण के लिये उपयोग की जाती है।