9 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत
उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उज्जैन में 9 दिसम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्सीडेंट प्रकरण, पारिवारिक मामले से सम्बन्धित प्रकरण, श्रम न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण, भू-अर्जन सम्बन्धी प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक ऋण वसूली, बिजली चोरी एवं बकाया बिल वसूली आदि के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। यह जानकारी जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा दी गई।