चुनाव आयोग ने दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी है। प्रारूप नामावलियों का प्रकाशन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे द्वारा सभी एसडीएम को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये है। कलेक्टर ने नवीन मतदाताओं से अपील की है कि इस बढ़ी हुई अवधि में स्वेच्छा से आगे आकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। साथ ही मतदाता परिचय-पत्र में त्रुटियों का सुधार तथा अनुपस्थित, स्थानांतरित तथा मृत व्यक्तियों के नाम कटवाने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बीएलओ को अवगत करवायें।