top header advertisement
Home - उज्जैन << 24 घंटे में आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे गृहमंत्री का पुतला दहन

24 घंटे में आरोपी नहीं पकड़े तो करेंगे गृहमंत्री का पुतला दहन


हत्या की कोशिश के मामले में रासुका तथा प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज करने की मांग
उज्जैन। गौवंश परिवहन रोकने के दौरान हिंदूवादी नेताओं की कुचलकर हत्या के प्रयास करने पर भी पुलिस द्वारा कमजोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के विरोध में बुधवार को कंट्रोल रूम पर एएसपी मनीष खत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की कि दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 120बी व 307 संयोजित करें। वहीं चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो गृहमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। 
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान, गौरक्षा न्यास के प्रांतीय उपाध्यक्षद्वय सोनू यादव व हरि माली ने 6 नवंबर को रात 11.30 से 11.59 के मध्य थाना घट्टिया के तहत नजरपुर क्षेत्र में बिना नंबर के 2 पिकअप वाहनों को देखा व करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर गौवंश परिवहन को रोकने का प्रयास किया। इसकी सूचना 11.44 पर पुलिस नियंत्रण कक्ष व एएसपी देहात मनीष खत्री को दी। जिस पर पुलिस वाहन भी मौके पर आ गया। एक पिकअप वाहन ने पुलिस वाहन देखकर पलटकर सामने से आते हुए पदाधिकारियों के वाहन को जोरदार टक्कर मारकर उनको कुचलकर मारने की प्रयास किया। फिर भी पुलिस घट्टिया ने महज धारा 279 के तहत कायमी की। जबकि वाहन चालक इरशाद पिता मुमताज निवासी ग्राम घोंसला पुलिस थाना महिदपुर में दंगे का आरोपी है तथा अन्य थानों में गौवंश परिवहन का आरोपी भी रह चुका है। म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2012 के तहत उक्त वाहन को राजसात करने, वाहन मालिक, गौवंश मालिक, वाहन चालक, क्लीनर के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार प्रातः 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की मांग करते हुए धारा 120बी व 307 संयोजित करने की मांग की गई। इस अवसर पर सोनू यादव, कृष्णा मालवीय, नंदकिशोर पाटीदार, सुरेश पाठक, निर्मल पाटीदार, पप्पूनाथ मकवाना, योगेश गोदिया, पप्पू भारीया, अर्जुन सेन, गब्बर, गणेश सिसौदिया, अशोक रायकवार, राहुल मेडावत, भगवानसिंह कुशवाह, मुकेश कुशवाह, भगवानसिंह गौड़, सूरजसिंह तंवर, संजयसिंह चौहान, महेश पाटीदार, राहुल यादव, दीपक नामदेव, धर्मेन्द्रसिंह चौहान, गणेश बंजारा, धर्मेन्द्र सिं, शिवेन्द्र शिरोले, पंकज परमार आदि मौजूद थे। 
आतंकी संगठन सिमी की शाखा सुफ्फा गैंग सक्रिय
जिलाध्यक्ष कृष्णा मालवीय, प्रांतीय प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान व प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि वर्ष 2014 से रतलाम में हिंदूवादी की हत्या के बाद सतत रूप से मालवा निमाड़ में कई हिंदूवादी नेताओं की हत्या हो चुकी है। जिसमें आतंकी संगठन सिमी की शाखा सुफ्फा गैंग की भूमिका सामने आई है जिसकी पुष्टि पिछले माह सितंबर 2017 में पुलिस अधीक्षक रतलाम ने प्रेसवार्ता में खुलेआम की है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ये सुफ्फा गैंग व सिमी मिलकर संभाग व प्रदेश को दंगे, सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंकना चाहते हैं तथा गुजरात, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को प्रभावित करना चाहते हैं। वहीं केरल, पंजाब, कर्नाटक, म.प्र., कश्मीर में हिंदूवादी नेताओं व संघ व भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की हत्या में आतंकी संगठनों की भूमिका सामने आई है। सिंहस्थ 2016 में टाटंबरी सरकार पर हमला होना निश्चित रूप से आम जनता व हिंदूवादियों के लिये गंभीर संकेत हैं। 
पुलिस पर भी हो रहे हमले, कट्टरपंथी हावी
पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि माह जनवरी 2016 में आरक्षक राहुल पर भी हमला हुआ। महिदपुर टीआई एससी शर्मा पर भी अब्दुल कादर ने प्राणघातक हमला किया। वर्ष 2010 में थाना देवासगेट के तहत गणपति उत्सव के दौरान एक आदमी की हत्या भी कर चुके हैं। कुल मिलाकर आतंकी, मुस्लिम समुदाय और कट्टरपंथी काफी हावी हो चुके हैं। पदाधिकारियों ने मामले में इंटेलीजेंस ब्यूरों के हस्तक्षेप कर वर्ष 2014 से सतत रूप से हिंदूवादी नेताओं की हो रही हत्याओं और उन पर हो रहे हमलों को लेकर प्रभावी व गोपनीय जांच की मांग की है।

Leave a reply