कार्तिक मेले में अखिल भारतीय मुशायरा 18 को
उज्जैन @ कार्तिक मेला मंच पर 18 नवंबर को अभा मुशायरे का लुत्फ लिया जा सकेगा। मुशायरा समिति ने आयोजन के लिए बुधवार को रखी बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुशायरा के सचिव जफर आलम अंसारी के अनुसार देश के ख्यातनाम शायरों की सहमति मिल गई। मेला मंच पर गुरुवार शाम 7 बजे राधे अवंतिका भक्त मंडल के कलाकार कबीर भजनों की प्रस्तुति व वरूण साहु रात 9 बजे से आॅर्केस्ट्रा की प्रस्तुति देंगे।