आरक्षक और एएसआई पर प्लाट पर अतिक्रमण करने का आरोप
एसपी को शिकायत कर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग
उज्जैन। आरक्षक और एएसआई पर विद्यापति नगर के रहवासी ने उसके प्लाट पर
अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को एसपी सचिन अतुलकर के समक्ष
जनसुनवाई में पहुंचे उक्त प्लाट मालिक ने आरक्षक कैलाश शर्मा एवं एएसआई
आशा शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच कराने की मांग की।
प्रदीप झा पिता अशोक झा ने बताया कि उसके मकान नंबर 173 के सामने
विद्यापति नगर में हमारे ही स्वामित्व में एक प्लाट जिसका क्रमांक 87 ए
है जो कि मेरे पिता द्वारा विधिवत रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से
क्रय किया था जिसका नगर पालिक निगम नामांतरण होकर उक्त प्लाट पर भवन
निर्माण अनुज्ञा मानचित्र स्वीकृत हुआ है। यह प्लाट आरक्षक कैलाश शर्मा
एवं एएसआई आशा शर्मा के पड़ोस में स्थित है और इनके द्वारा इस पर अतिक्रमण
किया गया है। जब भी प्रदीप अपने प्लाट पर अतिक्रमण हटाने की बात करता है
तो इनके द्वारा पुलिस कार्यवाही में उलझाने की धमकी दी जाती है। एसपी के
समक्ष प्रदीन ने कहा कि यदि उक्त प्लाट नंबर 87 ए के स्वामित्व का कोई
दस्तावेज आरक्षक या एएसआई के पास उपलब्ध है तो इसे प्रस्तुत करें। वहीं
आरक्षक कैलाश द्वारा धमकी दी जाती है कि मेरी पकड़ सभी थानों में है तू
मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, इस प्लाट के बारे में सोचना भूल जा। प्रदीप ने
एसपी को शिकायत कर मांग की कि प्लाट पर आरक्षक तथा एएसआई द्वारा किये गये
अवैध अतिक्रमण को हटवाकर उक्त प्लाट को मुझे दिलवाया जाए।