विकासखण्ड ठीकरी में हुआ मुख्यमंत्री कप का आयोजन
बड़वानी | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप का आयोजन सोमवार को विकासखण्ड ठीकरी की अंजड़ तहसील में किया गया। इसके अंतर्गत छः खेलो का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश से प्राप्त जानकारी अनुसार कबड्डी में बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजड़ विजेता तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी उप विजेता रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डवाड़ा विजेता तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं उपविजेता रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी. में बालक वर्ग संजय सखाराम प्रथम, 200 मी. में दीपक आशाराम प्रथम, 400 मी. में विनायक बिहारी एवं 1000मी. में शिवम सुरेल प्रथम रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री घनश्याम पाटीदार रहे। खेल आयोजन के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कोच श्री राजेन्द्र बघेल, जिला कोच श्रीमती अंजुबाला जाधव, ग्रामीण युवा समन्वयक श्री राजेश कोचक, श्री शिवकुमार तोमर, श्री पण्डितराज मोरे एवं पीटीआई श्री दामोदर मुकाती, श्री राकेश पाटीदार, श्री भदौरिया, श्री श्याम जोशी उपस्थित थे।