top header advertisement
Home - उज्जैन << आगे बढ़ाई जाएंगी विवि की परीक्षाएं

आगे बढ़ाई जाएंगी विवि की परीक्षाएं


छात्र संघ चुनाव के बाद अब 11 नवंबर से शुरू होने वाली विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएंगी। स्नातक (यूजी) की परीक्षाएं 15 नवंबर से स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षाएं 18 नवंबर से कराने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन तारीखों से परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव बनाकर तैयार कर लिया है। इस पर कुलपति प्रो. एसएस पांडेय अंतिम स्वीकृति देंगे।

छात्र संघ चुनाव के कारण 10 दिनों तक कॉलेजों में कार्य प्रभावित हुआ है। इधर विश्वविद्यालय ने पहले से ही 10 नवंबर से परीक्षाएं शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए लेकिन कई कॉलेजों की ओर से पहले ही यह मांग रखी जा चुकी है कि परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाए जाए। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन 11 नवंबर से ही परीक्षाएं कराने पर अड़ा हुआ है। अधिकांश कॉलेजों की ओर से परीक्षाएं कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं आगे बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया। कुलसचिव डॉ. परीक्षित सिंह ने बताया यूजी की परीक्षाएं 15 नवंबर से आैर पीजी की परीक्षाएं 18 नवंबर से कराने का प्रस्ताव तैयार कर इसे अंतिम स्वीकृति के लिए कुलपति के पास भेजा गया है। कुलपति से स्वीकृति मिलने के बाद परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इधर सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी विश्वविद्यालय का घेराव कर परीक्षाएं आगे बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे नगरमंत्री अभिषेक राठौर आैर विक्रम विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्य मालवीय की अगुवाई में कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे। मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया। इसके बाद प्रभारी कुलपति प्रो. एचपी सिंह को ज्ञापन देकर परीक्षा कार्यक्रम आगे बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा केरल में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में भी राष्ट्रपति के नाम प्रो. सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष अनिकेत पाटीदार, सचिव दिशा नागपाल, सहसचिव तान्या हिरवे सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a reply