top header advertisement
Home - उज्जैन << अब पांचवींं मंजिल पर भी शुरू होगा वार्ड

अब पांचवींं मंजिल पर भी शुरू होगा वार्ड


मरीजों के बढ़ने पर चरक अस्पताल में अतिरिक्त बेड बढ़ा लिए गए। जबकि अस्पताल की चौथी व पांचवी मंजिल खाली पड़ी है। तय मापदंड के तहत एक वार्ड में 20 बेड होना चाहिए। डॉक्टर व स्टाफ ने अपनी सुविधा के लिए तीसरी व चौथी मंजिल के वार्ड में ही बेड बढ़ा लिए ताकि उन्हें अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर डयूटी नहीं करना पड़े। वार्ड में 20 बेड के स्थान पर 30 बेड किए गए जो कि तय मापदंड के तहत सही नहीं है। जिला अस्पताल प्रशासन अब अतिरिक्त बेड को चौथी व पांचवीं मंजिल पर शिफ्ट कर यहां वार्ड शुरू करेगा।

मातृ एवं शिशु अस्पताल चरक 450 बेड की क्षमता का है। जिसमें 250 बेड महिलाओं के लिए तथा 200 बेड बच्चों के लिए है। अस्पताल की पांचवीं मंजिल तक महिलाओं को भर्ती रखा जा सके, इसके तहत ही निर्माण हुआ है। चरक अस्पताल में 200 की ओपीडी है यानी इतनी महिला मरीज प्रतिदिन यहां उपचार के लिए आती हैं। प्रतिदिन 50 से 60 महिलाएं भर्ती होती हैं और इतनी ही अस्पताल से डिस्चार्ज होती हैं। सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया का कहना है कि अतिरिक्त बेड को पांचवीं मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी मिल रहा है। प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही हैं कि कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उनके मान से अतिरिक्त वार्ड शुरू किया जाएगा।

 

Leave a reply