top header advertisement
Home - उज्जैन << आज अंगारिका चतुर्थी, मंगलनाथ में भातपूजा के लिए लगेगी कतार

आज अंगारिका चतुर्थी, मंगलनाथ में भातपूजा के लिए लगेगी कतार


अंगारिका चतुर्थी पर मंगलवार को प्रसिद्ध मंगलनाथ और अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भातपूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगेगी। सुबह से लोग दर्शन-पूजा के लिए उमड़ेंगे।

मंगलनाथ मंदिर के शासकीय पुजारी पं. दीप्तेश दुबे ने बताया भातपूजा कराने यूं तो रोजाना ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। मंगलवार को इसका महत्व और अधिक होने पर इस दिन भीड़ ज्यादा रहती है। इस दिन भी यदि चतुर्थी तिथि का योग हो तो यह अंगारिका चतुर्थी का संयोग बनता है। इसमें मंगल शांति की पूजा का कई गुना अधिक फल मिलने से देशभर के लोग यहां पूजा कराने उमड़ेंगे। अंगारेश्वर मंदिर के शासकीय पुजारी पं. मनीष उपाध्याय ने कहा अंगारिका चतुर्थी पर अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भातपूजा का महत्व है। दिनभर भक्तों का तांता लगेगा। यहां भी सुबह से लोग दर्शन-पूजा के लिए उमड़ेंगे तथा भातपूजा कराएंगे।

 

Leave a reply