top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस 8 नवंबर को मनाएगी काला दिवस, टॉवर पर देगी धरना

कांग्रेस 8 नवंबर को मनाएगी काला दिवस, टॉवर पर देगी धरना



- कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता लेकर कहा नोटबंदी मोदी सरकार का बड़ा घोटाला
ेउज्जैन। देश में नोटबंदी के नाम पर जो खेल केंद्र सरकार ने खेला है, वह आमजन के लिए एक अभिशाप बन गया है। इससे आम व्यक्ति परेशान था और नोटबंदी की आड़ में सरकार ने एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। काला धन लाने के जो दावे मोदी ने किए थे वह सभी खोखले साबित हुए है। 8 नवंबर को कांग्रेस काले दिवस के रूप में मनाते हुए नोटबंदी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी।
यह बात शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा और जिला अध्यक्ष जयसिंह दरबार ने कहीं। आपने कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यकायक की गई नोटबन्दी भयंकर भूल निरूपित हुई है, जिसका विपक्षी कांग्रेस पार्टी सहित आमजन जवाब चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने काले धन के जो दावे किए थे। उस अनुरूप 16 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि वापिस नहीं आई। वित्तमंत्री ने भी दावा किया था कि 3 से 5 लाख करोड़ का काला धन है। इस नोट बंदी ने 150 लोगों की मौत को अंजाम दिया। आरवीआई द्वारा 135 बार नोटबंदी के नियमों में बदलाव इसलिए किया कि अफरातफरी शुरू हो जाए। इस नोट बंदी से 3.72 करोड़ नौकरियां समाप्त हो गई। छोटे और मध्यम व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया। ऋण की दर 9.2 से घट कर महज 5.7 पर आ गई। इससे देश को 3 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है, जिसके कारण देश में अभी तक स्थिरता नहीं आ पाई है।  मीणा ने बताया कि प्रदेशभर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस द्वारा मिले है। इसी तारतम्य में शहर एवं जिला कांग्रेस द्वारा 8 नवंबर को शाम 5 से 7 बजे तक टॉवर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, दीपक मेहरे, कारण कुमारिया आदि मौजूद थे।

Leave a reply