सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन में समानांतर संगठन की सदस्यता मान्य नहीं
उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के जो सम्मानीय सदस्य है, यदि वह स्थानीय स्तर पर किसी अन्य समानांतर संगठन की सदस्यता लेते है तो उनकी सदस्यता समाप्त करने का अधिकार प्रेस क्लब को होगा।
सोसायटी फॉर प्रेस क्लब उज्जैन के अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा व सचिव विक्रमसिंह जाट ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से प्रेस क्लब लगातार पत्रकारों के हितों में कार्य कर रहा है। प्रेस क्लब का गठन कई संगठनों का विलय कर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा किया गया था। वरिष्ठ पत्रकारों की शुरू से ही मंशा रही कि पत्रकारों के हितोें के लिए आवाज उठाने के लिए एक संगठन प्रेस क्लब के रूप में कार्य करे। प्रेस क्लब में किसी का एकाधिकार ना हो, इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया हर दो वर्ष में होती है। निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया 2017-19 के लिए हुई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी में आ रहा है कि शहर में कतिपय लोग प्रेस क्लब की एकता तोड़ने में लगे हुए है। प्रेस क्लब के समानांतर स्थानीय संगठन की यदि कोई सदस्यता लेता है तो उसकी सदस्यता प्रेस क्लब से समाप्त करने का अधिकार निर्वाचित प्रबंध समिति को रहेंगा। वहीं सदस्यता समाप्त होने पर संबंधित को प्रेस क्लब उज्जैन से मिलने वाली कोई भी सहायता व सहयोग से भी वंचित रहना पड़ेंगा। प्रेस की ताकत बरकरार रहे और कोई हमारी एकता खंडित ना हो इसके लिए सोसायटी फॉर प्रेस क्लब सभी साथियों से आग्रह करता है कि वह किसी के बहकावे में आकर अन्य समानांतर संगठन से ना जुडेÞ। यह निर्णय सोसायटी फॉर प्रेस क्लब की निर्वाचित कार्यकारिणी व वरिष्ठों से चर्चा के बाद लिया गया है।