जरूरतमंदों को किया अन्नदान
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन विंग की साधारण सभा सोमवार को आयोजित हुई। सभा
के पश्चात क्लब द्वारा जरूरतमंदों को अन्नदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष कृष्णा खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में
अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पं. आनंदकांत भट्ट उपस्थित
थे। इस अवसर पर लायन वीरबाला कासलीवाल, सीमा रामलानी, लता सामदानी,
हेमलता भट्ट, विजया गुप्ता, शकुन सामरिया, क्रांति वैद्य आदि विशेष रूप
से उपस्थित थे।