top header advertisement
Home - उज्जैन << कबीर प्रगटोत्सव में शामिल होंगे राष्ट्रपति उज्जैन जिले से कबीर अनुयायी भोपाल जायेंगे

कबीर प्रगटोत्सव में शामिल होंगे राष्ट्रपति उज्जैन जिले से कबीर अनुयायी भोपाल जायेंगे


 

उज्जैन । महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का 10 नवम्बर को भोपाल आ
रहे हैं। आप यहां कबीर प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
लाल परेड मैदान में किया जायेगा। कार्यक्रम में कबीरपंथी संत और समाज के सदस्य शामिल होंगे।
इस अवसर पर पद्मश्री श्री प्रहलाद टिपाणियाँ का गायन होगा। कबीर प्रकटोत्सव कार्यक्रम में उज्जैन
जिले से भी कबीर के अनुयायी शामिल होंगे। अनुयायियों के आने-जाने की व्यवस्था के लिये 6 नवम्बर
सोमवार को बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय,
पद्मश्री श्री प्रहलादसिंह टिपानिया, पूर्व विधायक रोडमल राठौर, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं एडीएम
श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी मौजूद थे। बैठक में आने-जाने के लिये बसों की व्यवस्था करने के निर्देश क्षेत्रीय
परिवहन अधिकारी को दिये गये। साथ ही प्रत्येक बस में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के
लिये सम्बन्धित एसडीएम को कहा गया है।

Leave a reply