राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश
दिये हैं कि वे सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण आदि के लक्ष्य समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा है कि 15
नवम्बर तक टीएसएम मशीन से प्रतिदिन 20 से 25 सीमांकन करते हुए जिले में लगभग तीन हजार सीमांकन
का कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की। बैठक
में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, एसडीएम श्री शाश्वत मीणा, श्री जगदीश गोमे, श्री
गोपालसिंह वर्मा, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री जीएस डाबर, श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीमती शैली कनास एवं तहसीलदार मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में आगामी 15 नवम्बर तक गोल खाताधारी किसानों के बंटवारे करते हुए उन्हें नई
ऋण पुस्तिकाएं वितरित करने को कहा है। कलेक्टर ने पट्टा वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा है कि
आगामी समय में एक लाख पट्टों का वितरण विभिन्न तहसीलों में किया जाना है। इसी के मद्देनजर लक्ष्य
प्राप्त करने की कोशिश की जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में राजस्व विभाग के साफ्टवेयर
आरसीएमएस में अब तक 11161 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें से 10 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर
दिया गया है। इसी तरह पंजीयन कार्यालय से वर्ष 2016-17 में 8351 नामांतरण के प्रकरण प्राप्त हुए। इसमें से
5693 प्रकरणों में नामांतरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
फार्म-6 की फिडिंग ऑनलाइन करने के निर्देश
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए बैठक में निर्देश दिये कि सभी तहसीलों में नये
मतदाताओं को जोड़ने के लिये फार्म-6 की फिडिंग ऑनलाइन की जाना है। साथ ही दावे-आपत्ति प्राप्त करने के
लिये भी कार्य जारी है। उन्होंने आगामी 18, 19 एवं 20 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाकर फार्म-6 का संकलन
करने और इनको ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।