top header advertisement
Home - उज्जैन << उन्हेल मंडी सचिव को निलम्बित करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

उन्हेल मंडी सचिव को निलम्बित करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक ली


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज टीएल बैठक में भावान्तर योजना की
समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक मंडी में दो-दो कम्प्यूटर ऑपरेटर अन्य विभागों से व्यवस्था
कर अटैच किये जायें। साथ ही उन्होंने उप पंजीयक को कहा है प्रत्येक मंडी में तीन-तीन समिति सेवकों
की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जायें। उज्जैन जिले में सात मंडियों एवं पांच उप मंडियां में भावान्तर
योजना के तहत खरीदी जारी है। उन्हेल मंडी में लगातार अनुपस्थित रहने वाले मंडी सचिव को
निलम्बित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने एसडीएम नागदा को कहा है कि उन्हेल मंडी का प्रभार
नायब तहसीलदार को सौंपा जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., जिला पंचायत
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक
दुबे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की
तथा निर्देश दिये कि सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत कोई भी कार्य अप्रारम्भ न रहे। उन्होंने स्कूल
भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं स्कूल भवन के निर्माण कार्य के पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के
लिये 16 एवं 17 नवम्बर को शिविर लगाने को कहा है। कलेक्टर ने स्कूलों की बाउंड्री वाल बनाते
समय यह ध्यान रखने को कहा है कि बाउंड्री वाल को तभी पूर्ण माना जाये, जब उसमें गेट लगा दिया
गया हो। कई बार स्थानीय दबाव के कारण इंजीनियर गेट नहीं लगाते हैं और इस कारण बाउंड्री वाल
बनाने का उद्देश्य निष्फल हो जाता है।

3 करोड़ 46 लाख वितरित

बैठक में श्रम विभाग की सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में भवन एवं संनिर्माण कर्मकार
मण्डल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत जिले में विभिन्न योजनाओं में अब तक तीन करोड़
46 लाख रूपये की राशि का वितरण किया जा चुका है। इसमें छात्रवृत्ति, प्रसूति सहायता, अन्त्येष्टि
सहायता आदि शामिल हैं।

22 नवम्बर को कौशल मेला आयोजित होगा
बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ देने
के लिये जिले में 22 नवम्बर को कौशल मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले में लगभग दो हजार
छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा। मेले में सभी बैंकर्स एवं युवा उद्यमी भाग लेंगे। मेले का आयोजन
नीलगंगा स्थित हाट बाजार में होगा तथा इसके लिये नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक उद्योग व
आईटीआई के प्राचार्य रहेंगे।

18 नवम्बर तक जिले में सभी प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को
निर्देशित किया कि 18 नवम्बर तक जिले में निर्मित किये जा रहे शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास पूर्ण
कराये जायें। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 9905 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं और
इनमें से 9328 प्रकरणों में तीसरी किश्त जारी कर दी गई है।

Leave a reply