भावान्तर योजना में किसी भी तरह की असुविधा होने पर कंट्रोम रूम में अपनी शिकायत दर्ज करायें
उज्जैन। राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही भावान्तर भुगतान योजना के
अन्तर्गत किसी भी तरह की असुविधा होने पर किसान कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते
हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2510967 है। इसके प्रभारी अधिकारी जिला
आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर हैं। इसके अलावा किसान अपनी शिकायत सा समस्या उप
संचालक कृषि 0734-2513102, मंडी सचिव उज्जैन 0734-2562292 तथा कृषि विपणन बोर्ड उज्जैन
0734-2518120 पर भी दर्ज करा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के किसान तराना, माकड़ोन, महिदपुर, उन्हेल,
नागदा, खाचरौद, बड़नगर आदि मंडियों में तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों में भी
शिकायत/समस्या दर्ज करा सकते हैं।