श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का हुआ दीपावली मिलन समारोह
समारोह में लिया 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान सम्मारोह आयोजित करने का निर्णय
उज्जैन। श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन समारोह महाकाल वाणिज्य केन्द्र स्थित गायत्री परिवार परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में समाज के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार सर्वप्रथम समाजजनों ने श्री परशुराम भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी थे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक जियालाल शर्मा ने की। अतिथियों ने परशुराम के जीवन चरित्र को याद कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। सभी समाजजनों ने एक दूसरे से गले मिलकर स्वस्थ जीवन जीने की कामना की। इस अवसर पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का संयोजक बृजेश भार्गव को नियुक्त किया गया। सुरेन्द्र चतुर्वेदी एवं जियालाल शर्मा ने सभी ब्राह्मणों को संगठित होने का आव्हान किया। इस अवसर पर जगदीश भार्गव, पदमकुमार टेडिया, ओमप्रकाश भार्गव, अवधनारायण भार्गव, अशोक भार्गव, उमेश भार्गव, उमाशंकर भार्गव, संतोष भार्गव, चंद्रशेखर भार्गव, सत्यनारायण दुबे, युवराज भार्गव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यशवंत भार्गव ने मिलन समारोह में शामिल होने पर समाजजनों का आभार व्यक्त किया।