top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से 14 दिन तक 105 कॉलोनियों में मेंटेनेंस, 4 घंटे बंद रहेगी बिजली

आज से 14 दिन तक 105 कॉलोनियों में मेंटेनेंस, 4 घंटे बंद रहेगी बिजली


सोमवार से 14 दिन तक बिजली कंपनी 11केवी लाइन पर मेंटेनेंस करेगी। इंदौर व देवास रोड की 105 काॅलोनियों के 8 हजार परिवारों को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बगैर बिजली के रहना पड़ेगा। स्कूल और कॉलेज की बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी। बिजली कंपनी ने रविवार को मेंटेनेंस का शेड्यूल जारी किया है। बिजली कंपनी के उच्चदाब मेंटेनेंस प्रभारी रविकांत मालवीय ने बताया पूर्व शहर संभाग में 80 फीडर है, जिनका प्रत्येक तीन माह में अनिवार्य रूप से मेंटेनेंस करना होता है ताकि बिजली सप्लाई में बाधा नहीं आए। सोमवार से इंदौर रोड व देवास रोड के ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस व लाइन का आवश्यक कार्य किया जाएगा। इस दौरान सप्लाई बंद रहेगी। वैसे तो 4 घंटे का शटडाउन रहेगा लेकिन कार्य जल्द पूरा होने पर पहले ही सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

आज व कल यहां बंद रहेगी

सोमवार को वसंत विहार कॉलोनी के ए, बी और सी सेक्टर, आनंदनगर, महेश विहार काॅलोनी, तारामंडल, इंजीनियरिंग कॉलेज।

मंगलवार को इंदौर रोड स्थित र्कीति विहार, दीप्ति विहार, तृप्ति विहार परिणय गार्डन, पावापुरी धाम, अशोका गार्डन, प्रशांति एवेन्यू, महाकाल एवेन्यू, महावीर बाग, केसर परिसर, त्रिवेणी हिल्स।

Leave a reply