उज्जैन तारा मण्डल की भविष्य की गतिविधियों का रोडमेप तैयार किया जाये प्रोजेक्ट दिसम्बर अन्त तक प्रस्तुत करें
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने ली बैठक
उज्जैन । उज्जैन के तारा मण्डल को पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनाया जायेगा। उज्जैन टूरिस्ट सर्किट में तारा मण्डल एक महत्वपूर्ण स्पॉट होगा। यहां साइंस पार्क निर्माण तथा बच्चों के वैज्ञानिक प्रयोगों के लिये विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आज आयोजित एक बैठक में प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में श्री सुरेश सोनी तथा विधायक डॉ.मोहन यादव, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में उज्जैन में रीजनल साइंस सेन्टर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर भोपाल से आये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री नवीन चन्द्रा तथा प्रोजेक्ट हेड डॉ.राजेन्द्र शर्मा सहित तारा मण्डल के स्थानीय अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि तारा मण्डल के विकास हेतु प्रोजेक्ट आगामी दिसम्बर अन्त तक तैयार कर प्रस्तुत किया जाये। प्रौद्योगिकी मंत्री ने उज्जैन तारा मण्डल में थ्रीडी प्रोजेक्शन थिएटर निर्माण गतिविधियों की भी जानकारी ली। यह थिएटर 200 सीटिंग कैपेसिटी का होगा। तारा मण्डल विकास के लिये भूमि की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि इसके लिये वर्तमान में नौ हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। आवश्यकता होने पर अन्य भूमि भी प्राप्त की जायेगी। बैठक में श्री सुरेश सोनी द्वारा भी प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि दिसम्बर तक प्रोजेक्ट तैयार हो जाने के पश्चात राज्य स्तर से जो कार्य किया जाना है, उसे तत्काल शुरू कर दिया जायेगा। केन्द्र स्तर से की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री से सतत सम्पर्क एवं चर्चा की कार्यवाही की जायेगी।
उज्जैन में साइंस सिटी के निर्माण पर भी बैठक में चर्चा की गई। भविष्य में एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स गतिविधियों के लिये वृहद कार्य उज्जैन में किया जायेगा। इस सम्बन्ध में श्री सुरेश सोनी ने अपने विचारों से बैठक में अवगत कराया। मंत्री श्री गुप्ता ने उज्जैन आने वाले पर्यटकों को सिटी दर्शन कराने वाली बस का स्टॉप तारा मण्डल पर रखे जाने तथा स्कूली बच्चों को नि:शुल्क तारा मण्डल के दर्शन कराने के निर्देश भी दिये।
डोंगला वेधशाला का निरीक्षण किया
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं श्री सुरेश सोनी ने उज्जैन जिले के डोंगला स्थित भारतीय कालगणना केन्द्र वेधशाला का निरीक्षण भी किया। यहां पर 200 सीटिंग क्षमता का ऑडिटोरियम का निर्माण जारी है। इस परिसर में स्थित वृहद क्षमता के टेलीस्कोप का निरीक्षण भी किया गया। मंत्री श्री गुप्ता ने टेलीस्कोप से प्राप्त होने वाले आंकड़ों के उपयोग के सम्बन्ध में कार्यवाही के निर्देश दिये। यहां मौजूद डॉ.भूपेश सक्सेना ने टेलीस्कोप संचालन से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायकद्वय डॉ.मोहन यादव एवं श्री बहादुरसिंह चौहान, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुबे, एसडीएम महिदपुर श्री जगदीश गोमे आदि उपस्थित थे।