मानव के मन में दया एवं सेवा की भावना होना चाहिए दिव्यांगजनों की सेवा के लिए प्रत्येक आदमी को आगे आना चाहिए
-ऊर्जा मंत्री श्री जैन
दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ
उज्जैन । अहमदाबाद की संस्था श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा उज्जैन के नीलगंगा हरिफाटक ब्रिज के नीचे संभागीय हाट बाजार में दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर रविवार 5 नवंबर को आयोजित किया गया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व गृह मंत्री श्री हिम्मत कोठारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि मानव के मन में दया एवं सेवा की भावना होनी चाहिए। दिव्यांगजनों की सेवा के लिए प्रत्येक आदमी को आगे आना चाहिए। दिव्यांगों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। उज्जैन मं् दिव्यांगजनों के लिए बहुत अच्छे काम हो रहे है। प्रत्येक इंसान को सेवा के काम में सदैव आगे रहना चाहिए। ऊर्जा मंत्री जैन ने जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन को फिजियोथेरेपी सेन्टर स्थापना के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होने उनके पिता स्व. श्री समरथमल तल्लेरा की स्मृति में श्रीमती कैलाशबाई पारसचन्द्र जैन, प्रेम कुमार, विमल कुमार, संदेश कुमार एवं अशोक कुमार तल्लेरा द्वारा फिजियोथेरेपी सेन्टर स्थापना में मदद हेतु ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 1 लाख 8 हजार रूपये की मदद करने की घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि दिव्यांजनों की सेवा ही सच्चा धर्म है। मानव के दर्द में मानव को ही मदद करना पड़ती है और यही मदद करना सबसे बडी बात है। श्री महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक पद्मभूषण श्री डी.आर. मेहता ने संस्था द्वारा देश एवं विदेष में षिविर आयोजित कर लाखों दिव्यांगजनों की मदद करने संबंधित जानकारी दी और बताया कि संस्था द्वारा देषभर के विभिन्न प्रान्तों में दिव्यांगजनों की मदद एवं उनकी मदद हेतु उपकरण के लिए षिविर आयोजित किये वहीं पाकिस्तान, ईरान आदि देषों में भी षिविर आयोजित किये गये है। उन्होंने कहा कि सेवा के नाम पर कोई भी संस्था को व्यवसाय न करना चाहिए। निःस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा की जाना चाहिए। इस अवसर पर एस.बी.आई. म्युच्युअल फंड के डायरेक्टर श्री नवनीत मुणोत ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और हम सब को मिलकर पीड़ितों की सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाना चाहिए। कार्यक्रम में लायन्स क्लब के श्री फतेहचन्द्र राॅका, समाजसेवी श्री जीवराज सिंघी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर अहमदाबाद की संस्था की प्रषांसा की और उपस्थितजनों से कहा कि हम सब लोग पीड़ितों की मदद करने में आगे आयें।
श्री हर्षसागर सूरि जी महाराज ने कहा कि मानव कल्याण एवं उनके सुख की कामना के लिए मानव सेवा प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। सेवा करने वाले सभी पुण्यआत्माओं में सदा हिम्मत बनी रहे और मानव सेवा में सदैव सहयोग प्रदान करते रहें। जरूरतमंद मानव कल्याण के लिए मानव संस्थाएॅ आगे बढ-चढ कर कार्य करें।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने निःषक्तजनों को ट्रयसिकल निःषुल्क भेंट की। षिविर में दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, केलिपर्स, श्रवण यंत्र, बैसाखी, ब्लाइण्ड स्टिक आदि उपकरणों को निःषुल्क वितरण किये गये। उज्जैन में उक्त संस्था के द्वारा पहली बार दिव्यांगजनों की मदद के लिए उपकरण वितरण के लिए षिविर आयोंजित किया गया था।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम कमिष्नर श्री विजय कुमार जे., श्री ललित एम. जैन, श्री सुधीर मेहता, श्री महेन्द्र नहार, श्री गौतमचन्द्र धींग, श्री रवि धींग, श्री रजत मेहता, श्री विक्रान्त जैन, सुश्री नीलाबेन ओझा, दिव्यांगजन, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रान्त जैन एवं श्री हर्षवर्धन जैन ने किया और अंत में आभार श्री प्रदीप पीपड़ा ने प्रकट किया।