top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय कालिदास समापन समारोह संतूर वादन की प्रस्तुति के साथ

अखिल भारतीय कालिदास समापन समारोह संतूर वादन की प्रस्तुति के साथ


उज्जैन कालिदास संस्कृत अकादमी, म.प्र.संस्कृति परिषद्,उज्जैन द्वारा अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर, 2017 तक किया गया।
    समारोह का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 6 नवम्बर, 2017 को सायं 04ः00 बजे संस्कृत के वरेण्य विद्वान् प्रो. परमेश्वर नारायण शास्त्री, कुलपति, राष्ट्रीय   संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के सारस्वत आतिथ्य में एवं माननीया श्रीमती मीना जोनवाल, महापौर, नगर पालिक निगम, उज्जैन, माननीय विधायकगण डॉ. मोहन यादव, श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, श्री मुकेश पण्ड्या की गरिमामयी उपस्थिति में  कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर स्थित भरतविशाला रंगमंच पर सम्पन्न होगा।
    समारोह के समापन अवसर पर राष्ट्रीय कालिदास चित्रकला एवं मूर्तिकला के विजेताओं को तथा विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत प्रतिभागियों को पुरस्कृत  किया जायेगा।
    समापन समारोह की संध्या पं. शिवकुमार शर्मा एवं पं. राहुल शर्मा, मुम्बई द्वारा संतूर वादन की प्रस्तुति की जावेगी।

 

Leave a reply