22 लाख के उपकरणों से लाभांवित हुए 400 दिव्यांग
नीलगंगा हाटा बाजार में ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, केलीपर्स, श्रवण सहित अन्य उपकरणों का हुआ निःशुल्क वितरण-महाकाल मंदिर को 10 व्हील चेयर भेंट
उज्जैन। रविवार का दिन जिले के 400 दिव्यांगों के लिए कुछ खास रहा। शारीरिक विकलांगता का दंश झेल रहे इन जरूरतमंदों को नीलगंगा हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में अहमदाबाद की संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और एसबीआई म्युचल फण्ड के आर्थिक सहयोग से ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, केलीपर्स, वॉकर, श्रवण यंत्र, जयपुर फुट सहित अन्य उपकरण प्रदान किये गये। करीब 4 घंटे चले कार्यक्रम में पूर्व से पंजीकृत सहित मौके पर उपस्थित दिव्यांगों को उपकरण दिये गये। अहमदाबाद सेंटर प्रभारी सुनील देसाई और जीवनदीप सोसाइटी के महेंद्र नाहर के अनुसार जैनाचार्य हर्ष सागर सूरीश्वरजी महाराज की प्रेरणा से जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं युवा उज्जैन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में उर्जा मंत्री पारस जैन, पद्मभूषण डी.आर. मेहता, निगमायुक्त विजयकुमार जे, नवनीत मुणोत, म.प्र. राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, फतेहचंद रांका, समाजसेवी जीवराज सिंघी, निगम सभापति सोनू गेहलोत, संस्था के ललित एम. जैन, सुधीर मेहता की मौजूदगी में 400 दिव्यांगों को 22 लाख के उपकरण निःशुल्क प्रदान किये गये। इनमें 100 ट्रायसिकल, 100 व्हील चेयर, 150 श्रवण यंत्र, 50 केलीपर्स, 40 जयपुर फुट प्रदान किये गये। उर्जा मंत्री पारस जैन ने अपने पिता समरथमल तल्लेरा की स्मृति संस्था द्वारा प्रस्तावित फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए एक लाख 8 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर सोसाइटी के तपेश जैन, संतोष सिरोलिया, राहुल कटारिया, अभय जैन भैय्या, विजय जैन, प्रकाश मारू, राजेश कटारिया, कमल तरवेचा, रवि धींग, रजत मेहता, चेतन लुक्कड़, आतुष् जैन, पारस दाता, मनोज कटारिया, अनिल मारू, अमित जैन, रोमिल जैन, मीनल सिरोलिया, शिवानी शेखावत आदि उपस्थित थे। संचालन विक्रांत जैन एवं हर्ष जैन ने किया। लायंस क्लब सोला अहमदाबाद का भी विशेष सहयोग रहा।
व्हीलचेयर भेंट की, मौके पर ही जांच हुई
अहमदाबाद सेंटर प्रभारी सुनील देसाई के अनुसार मंच से ही महाकाल मंदिर के लिए 10 व्हीलचेयर देने की घोषणा की गई। साथ ही शहर की जीवनदीप सोसायटी को भी 10 व्हीलचेयर भेंट की। गरीब निर्धन वर्ग के लोगों की विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही जांच की तथा वहीं जिस मशीन की उन्हें आवश्यकता थी वह उपलब्ध कराई।
29 देशों में भेंट किये उपकरण
महावीर विकलांग समिति के डी आर मेहता के अनुसार संस्था वर्षभर में देश के 50 शहरों में इस तरह के कैंप आयोजित करती है। इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, इरान सहित विश्व के 29 देशों में हमने विकलांगों को उपकरण भेंट करने के कार्य किये हैं।