top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यटन को बढ़ावा देने वालों को समझाए स्वच्छता बनाए रखने के तरीके

पर्यटन को बढ़ावा देने वालों को समझाए स्वच्छता बनाए रखने के तरीके



उज्जैन। पर्यटन को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देने वाले प्रतिभागी संस्थानों तथा प्रतिभागियों की बैठक रविवार दोपहर क्षिप्रा रेसीडेंसी पर आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन मंत्रालय द्वारा बनाया गया वीडियो भी दिखाया गया।
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान ग्वालियर की टीम द्वारा आयोजित इस स्टेक होल्डर मीटिंग में होटल, टैक्सी, टूर एजेंसी सहित अन्य पर्यटन से संबंधित प्रतिभागी सम्मिलित हुए। स्वच्छता मिशन के कोर्डिनेटर योगेश जाधव ने संबोधित करते हुए उज्जैन को स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी ने की एवं संचालन अमित तिवारी ने किया। बैठक के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a reply