top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांगों को मिले उपकरण, खिले चेहरे

दिव्यांगों को मिले उपकरण, खिले चेहरे


उज्जैन। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन संभागीय हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज के नीचे किया। यहां पहुंचे दिव्यांग आवश्यक उपकरण प्राप्त करने के बाद खुश नजर आये। जैन गुरुवंतों की शुभ निश्रा और मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारस जैन, विशेष अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। कार्यक्रम में अनेक दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ सम्मिलित हुए जिन्हें आवश्यक उपकरण ट्राईसिकल, व्हील चेयर, कृत्रिम पग, कैलिपर्स, श्रवण यंत्र, वैशाखी, ब्लाइंड स्टिक का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Leave a reply