प्रो-कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स पहुंचे महाकाल
उज्जैन : लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाली प्रो कबड्डी के विजेता पटना पायरेट्स के खिलाड़ी कोच के साथ उज्जैन दर्शन करने पहुंचे। यहां भगवान महाकाल के दर्शनों के बाद कोच सुंदरम ने कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही हमने लगातार तीसरी बार प्रो कबड्डी में जीत दर्ज की इसलिए सबसे पहले भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आए हैं।
भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री राकेश डाकोर, अर्चित ओगले, कोच सुंदरम के साथ पटना पायरेट्स के खिलाड़ी विनोद, जवाहर, संदीप, विजय, विकास, मनीष, सतीश शामिल थे, जबकि टीम के कप्तान प्रदीप नारवाल किन्हीं कारणों से उज्जैन नहीं आ सके। कोच सुंदरम ने बताया इस सीजन में पटना पायरेट्स की पूरी टीम नई चुनी गई थी। टीम के प्रायोजक राणाजी का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ जिस कारण पटना पायरेट्स ने प्रो कबड्डी में न सिर्फ चैंपियनशिप हासिल की बल्कि जीत की हैट्रिक भी लगाई। प्रायोजक राणा ने कहा कि टीम के खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि हमारी टीम ने लगातार तीन बार जीत का रिकॉर्ड बनाया है और आने वाले वर्षों में किसी भी टीम के लिये यह रिकॉर्ड तोडऩा काफी मुश्किल नजर आता है। यह जीत भगवान महाकाल की कृपा से ही प्राप्त हुई है और इसी कारण आज भगवान के दर्शन कर धन्यवाद करने आये हैं।
कोच सुंदरम ने युवाओं के लिये कहा कि कोई किसी भी बुलंदी पर पहुंच जाएं लेकिन भगवान को कभी नहीं भूलना चाहिये, जबकि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के परिप्रेक्ष्य में उज्जैन के बारे में सुंदरम ने कहा कि 5 माह पहले भी उज्जैन आये थे लेकिन इस बार स्वच्छता को लेकर काफी बदलाव नजर आ रहा है और सभी को प्रधानमंत्री के अभियान में सहयोग करना चाहिये। पटना पायरेट्स के खिलाड़ी महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद शक्तिपीठ मां हरसिद्धि व अन्य देव मंदिरों में दर्शनों के लिए रवाना हुए।