सिंधु जागृत समाज का दीपावली मिलन समारोह आज
उज्जैन। सिंधु जागृत समाज का दीपावली मिलन समारोह आज रविवार को इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भगवान झूलेलाल की महाआरती व छप्पन भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक राजवानी के अनुसार समारोह में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस स्टेच्यू, चेयररेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पांच आने वाले कपल्स को पुरस्कार दिया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे तक आने वाले कपल्स हेतु 5 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। संरक्षक अर्जुन खत्री, शिवा कोटवानी, अध्यक्ष रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, दीपक राजवानी, संजय लालवानी ने समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से शामिल होने की अपील की है।