top header advertisement
Home - उज्जैन << पशु मालिको के सम्मान समारोह के साथ हुआ पशु मेले का समापन

पशु मालिको के सम्मान समारोह के साथ हुआ पशु मेले का समापन


उज्जैन। पशु मेले का समापन पशु मालिकों के सम्मान समारोह के साथ हुआ। पशु मालिकों को सम्मान स्वरूप घड़ी, शिल्ड प्रदान किया एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। 

       प्रजापति चौरासी संघ के राजेन्द्र लाडूना के अनुसार मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, म.प्र. माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापत, एल्डरमैन दुलीचंद्र प्रजापत, विजय चौधरी थे। संचालन भगवानदास प्रजापत ने किया। प्रजापति समाज के बद्रीलाल चावड़ा, छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापत, राजेन्द्र लाडूना, राधेश्याम बेतड़लिया, अंबाराम पीलियाखाल आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया। सोनू गेहलोत ने आने वाले समय में और अच्छी तरह से मेले का आयोजन करने की बात कही। आभार दुलीचंद प्रजापत ने माना। 

Leave a reply