top header advertisement
Home - उज्जैन << गुंडों को संरक्षण देने पर पार्षद का किया पुतला दहन

गुंडों को संरक्षण देने पर पार्षद का किया पुतला दहन


उज्जैन। गुंडों को संरक्षण देने के विरोध में शास्त्रीनगर के रहवासियों ने पार्षद रिंकू दीपक बेलानी का पुतला दहन किया। रहवासियों का आरोप है कि पार्षद के संरक्षण के कारण बिल्डर ने सरकारी हैंडपंप पर भी कब्जा कर लिया और अब आए दिन मारपीट पर भी उतारू रहता है। शास्त्रीनगर के रहवासियों ने शनिवार सुबह गली नंबर 7 से पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के पुतले का जुलूस निकाला तथा सिंधी कॉलोनी चौराहे पर ले जाकर पुतले का दहन किया। रहवासियों बताया कि प्रेम मिश्रा नामक बिल्डर ने यहां मल्टी बनाई है जिसमें एक सरकारी हैंडपंप को कब्जे में ले लिया और उसमें मोटर लगाकर मल्टी में उपयोग करने लगा। रहवासियों ने जब इस अवैध कब्जे की शिकायत पार्षद से की तो उन्होंने प्रेम मिश्रा का ही साथ दिया। रहवासियों ने आरोप लगाया कि मल्टी में प्रेम मिश्रा से दीपक बेलानी ने फ्लेट और एक दुकान ले ली जिसके कारण पार्षद का संरक्षण प्रेम मिश्रा को प्राप्त है। हाल ही में पार्षद के दम पर क्षेत्र के विश्वजीतसिंह चौहान के साथ प्रेम मिश्रा ने मारपीट की। पुतला दहन के अवसर पर छोटेलाल परिहार, संदीप गोस्वामी, अर्जुन राठौर, अरूण डोडिया, सुनील चौहान, मंगलपुरी गोस्वामी, नितीन चौहान, हितेश डोडिया आदि उपस्थित थे। 7 दिनों में अवैध मल्टी नहीं हटाई तो निकालेंगे महापौर की शवयात्रा रहवासियों ने कहा कि प्रेम मिश्रा द्वारा बनाई अवैध मल्टी की शिकायत महापौर मीना जोनवाल से 3 माह पूर्व की गई थी। बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पार्षद का पुतला दहन कर रहवासियों ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों में अवैध मल्टी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो महापौर की शवयात्रा निकालेंगे।

Leave a reply